Thursday 20 March 2008

Religion & Art - Religione e Arte - धर्म और कला

असिज़ी, इटलीः संत फ्राँसिस और गौतम बुद्ध के जीवन में अन्य भी कुछ बातें मिलती हैं जैसे कि दोनो ही राजघराने में पैदा हुए और फ़िर जीवन के दुखद सचों को देख कर दोनो के मन में वैराग्य आया. कल उनकी प्रार्थना में समानता की बात की थी, हालाँकि प्रार्थना में एक अंतर भी है, बुद्ध जहाँ स्वयं अपने लिए कहते हैं कि मुझे अँधेरे से रोशनी की ओर ले चलो, फ्राँसिस की प्रार्थना कहती है कि मैं औरों के जीवन के अंधकार में रोशनी ला पा सकूँ.
भारत में पुराने जमाने में राजा नवाब ही कला के संरक्षक थे जिनके साये में भारतीय शास्त्रीय संगीत और कला पले पनपे, वैसे ही इटली में यह काम कैथोलिक धर्म ने किया क्योंकि बहुत सदियों तक धर्मनेता पोप साथ ही शासक भी थे. इसीलिए इटली और बहुत हद तक बाकी यूरोप में कला और संगीत के सबसे बढ़िया नमूने गिरजाघरों के साथ जुड़े हैं. माईकल एजेलो और लियोनार्दो दा विंची जैसे नामी कलाकारों की कला गिरजाघरों में ही मिलती है. असिज़ी के गिरजाघर में संत फ्राँसिस का जीवन प्रसिद्ध चित्रकार ज्योत्तो (Giotto) की कला दिखती है, 1296 में उन्होंने इस गिरजाघर की दीवारों पर संत के जीवन पर 28 फ्रेस्को बनायीं जो देखने लायक हैं.

Assisi, Italy: There are other similarities between Saint Francis and Mahatma Buddha, both belonged to royal or rich families and both chose the path of renunciation when they encountered the sad part of human life. In Italy, church has been responsible for giving patronage to arts and music and some of the best examples of maedival arts are to be found in churches. The upper basilica in Assisi has 28 frescoes by Giotto that depict the life of the saint and are truely wonderful.


Assisi, Italia: Vi sono altre somiglianze tra San Francesco e Mahatma Buddha, entrambi erano nati in famiglie ricche ma avevano scelto la via della rinnuncia e della povertà. In Italia e anche in Eruopa, la chiesa ha patrocinato la sopravvivenza e crescita delle arti e della musica e i migliori esempio di arte medievale si trovano dentro le chiese. La basilica superiore di Assisi ha 28 fresco sulla vita del santo del maestro Giotto, che sono meravigliosi.






No comments:

Post a Comment

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers