Tuesday 25 November 2008

Goddess of justice - Dea della giustizia - न्याय की देवी

फ्लोरैंस, इटलीः न्याय की देवी की मूर्ती तो पहले कई बार देखी है, आँखों पर बंधी पट्टी और हाथ में तराजू. पर फ्लोरैंस में एक छोटी सी गली में एक अन्य न्याय की देवी की मूर्ती दिखी जो कुछ कुछ दुर्गा के जैसी है. उसकी आँखें खुली हैं, एक हाथ में तराजू और दूसरे में तलवार, यानि न्याय के साथ ही अगर दोषी पाये गये तो तुरंत सिर धड़ से अलग. या फ़िर शायद यह सोच गलत है और यह न्याय की देवी लड़ रही है कि कोई कैदी को छूने की कोशिश न करे, न्याय को अपना फैसला बिना किसी दबाव के किया जाने का मौका मिलना चाहिये? आप के विचार में इस मूर्ती का क्या अर्थ है?

Florence, Italy: I have seen statues of the goddess of justice many times, eyes covered with a scarf and a balance in one hand. In Florence I saw a different statue of the goddess of justice, that reminded me of Durga. Her eyes are open, she has a balance in one hand and a sword in the other. If you are guilty, you will get the punishment, she seems to say. Or perhaps it has another significance - the sword is for making sure that no one can touch the person under trial, and justice must be allowed to take its own course. What do you think is the meaning of this statue?

Firenze, Italia: Avevo visto diverse statue della dea della giustizia, con gli occhi bendati e una bilancia. Ma questa statua a Firenze sembrava diversa. Gli occhi aperti, una bilancia in una mano e una spada nell'altra, sembra una guerriera e mi fa pensare alla figura di Durga. Se sei colpevole, avrai la tua punizione subito, sembra dire. O, forse c'è un altro significato di questa statua - vuole assicurare che nessuno toccherà l'imputato e che giustizia deve decidere senza altre pressioni? Secondo voi, qual'è significato di questa statua?










_________________

3 comments:

  1. फोटो मे तराजू के साथ तलवार यह बताता है कि न्याय बिना शक्ति के नही हो सकता।
    रामधारी सिंह दिनकर ने एक जगह लिखा है ..
    जहां शस्त्र बल नही शास्त्र पछताते रोते हैं,
    ऋषियों को भी सिद्धी तभी तप में मिलती है,
    जब पहरे पर स्वयं धनुर्धर राम खड़े होते हैं।
    न्याय करने वाले पर ताकत भी होनी चाहिए,कमजोर के बस का न्याय करना नही है

    अशोक मधुप

    ReplyDelete
  2. न्याय की देवी का सही चित्रण इस प्रतिमा में है। तीनों चित्र बहुत ही सुंदर हैं और न्याय के सही अर्थ को अभिव्यक्त भी करते हैं। इन्हें यदि आप ने स्वयं लिया है तो इन पर आप का कॉपीराइट है। क्या मैं इन चित्रों का प्रयोग अपने ब्लाग तीसरा खंबा के लिए अथवा अन्यत्र कर सकता हूँ?

    ReplyDelete
  3. सुन्दर तस्वीरें! भारत में भी न्याय के लिये तराजू और तलवार दोनों की जरुरत है

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers